मिर्जापुर।
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना संक्रमित लोगों के उचित एवं अच्छे उपचार के लिए जनपद के विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटलों को कोविड-19 केयर अस्पताल घोषित किया है। जिनमें प्रमुख रूप से अपेक्स हॉस्पिटल चुनार को सर्वाधिक 100 बेड एवं वेंटिलेटर सहित उपचार के लिए अनुमति प्रदान की गई है।
इसके अलावा शहर के डॉक्टर डी डी त्रिपाठी मेमोरियल हॉस्पिटल राजा विजयपुर कोठी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 11 हॉस्पिटलों को कोविड-19 केयर अस्पताल घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी श्री लक्षकार ने बताया कि जनपद वासि अपने सुविधानुसार इन सभी अस्पतालों का कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि मिर्जापुर में कोरोना से जूझते स्वास्थ्य विभाग को खुद ही चक्कर आ जा रहा है। कोई स्थायी नियम बनाने में अलग-अलग राय मशविरे से व्यवस्था संक्रमित होती जा रही है।
बता दे की एक सपताह पहले यह निर्णय लिया गया था कि कोरोना की जानलेवा क्रांति से मुकाबले के लिए बड़े प्राइवेट अस्पतालों को L-2 के रूप में कब्जे में लेकर इलाज किया जाएगा लेकिन यह भी बात सामने आई कि मंडलीय अस्पताल में बने L-2 की क्षमता बढ़ा कर 100 कर दी जाएगी। इसके बाद जब मरीज आएंगे तो अधिगृहीत सेंटरों पर रखा जाएगा।
इस दावे में और सोमवार को L-2 के स्टेटस रिपोर्ट को देखकर किसी भी समीक्षक का दिमाग चकरा जाएगा। 19/4 को 30 ही मरीज भर्ती दिखाया गया है जबकि 20 खाली थे। पूरी क्षमता L-2 की 100 हो जाती तो खाली 70 होते। लेकिन 100 गंभीर मरीजों के लिए कब क्षमता बढ़ाई जाएगी, इस मुहूर्त की घोषणा तो विभाग ही करेगा।
नगर का एक बडा प्राइवेट अस्पताल 11 की सूची में नहीं
नगर के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल को अधिग्रहीत नहीं किया गया, जबकि नगर के छोटे-छोटे प्राइवेट अस्पताल ले लिए गए। यह दो आंख का मामला है, जिस पर बड़े प्रशासनिक अधिकारी अपनी तीसरी आंख का प्रयोग करें तो स्थिति स्पष्ट होगी।