मिर्जापुर

चोरी की मोटरसाइकिल एवं पार्ट के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर
 बीते बीस अप्रैल को थाना कोतवाली देहात पर वादी आशीष कुमार बिन्द पुत्र स्व0 लल्लू बिन्द निवासी देवापुर पचवल थाना को0देहात मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।  21अप्रैल को उनि मोहम्मद अकरम खां व उनि जयप्रकाश मय हमराह उक्त मुकदमे की विवेचना व क्षेत्र में देखभाल तथा गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि राजापुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति, जो मोटरसाइकिलो को चुराकर बेचते है, आ रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात पुलिस द्वारा राजापुर मोड नहर के पास पहुंचे ही थे कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए, को पुलिस द्वारा हिकमत अगली से पकड़ लिया गया।
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात मांगे जाने पर दिखाने में कासिर रहे। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोग उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 02.04.2021 को देवापुर पचवल से अपने अन्य साथी अंशू के साथ मिलकर चुराए थे । गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों की निशानदेही पर अंशू पुत्र पंचम लाल निवासी राजापुर थाना को0 देहात मीरजापुर के अर्जुनपुर पाठक स्थित गैरेज से चोरी के मोटरसाइकिलों के अन्य पार्टों को बरामद करते हुए अंशू पुत्र पंचम उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सब मिलकर जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराते है तथा उनके पार्टो की अदला बदली कर विक्रय करने का काम करते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 मोहम्मद अकरम खां थाना को0देहात, उ0नि0 जयप्रकाश थाना को0देहात, का0 अंगद राम थाना को0देहात, का0 रविशंकर यादव थाना को0देहात मीरजापुर शामिल रहे।
वध के लिए जा रहे गोवंश को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
राजगढ़। 
      मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक पिकअप में लदे सात गोवंश पुलिस के हवाले किया। जिसे पुलिस चौकी ले गई। जिसका ड्राईवर पहले ही पिकअप छोड़कर फरार हो गया था।
      क्षेत्र में गौकसी करने वालो का गैंग काफी सक्रिय हैं। जो अक्सर रात के समय पशुओं को वध के लिए अन्य जिलों में भेजते रहते है।  इसी क्रम में बुधवार की रात एक पिकअप से वध के लिए सात गोवंश ले जाये जा रहे थे। जो किसी कारण वश ददरा बाजार में पशुओं से भरी पिकअप छोड़कर ड्राइवर व पशु तस्कर फरार हो गए। स्थानीय लोगो ने बताया कि लगभग एक बजे रात से ही पिकअप खड़ी थी। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो पिकअप के अंदर गोवंश थे।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुचे राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव व हेड कांस्टेबल अविनाश सिंह ने पशुओं से भरी पिकअप को राजगढ़ पुलिस चौकी ले गए।वही फरार पशुओं तस्करों की पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्दगी में शौप दिया है।
ट्रक की चपेट में आकर 62 वर्षीय महिला की मौत
चेतगंज। 
चील्ह थाना क्षेत्र के सारी पट्टी गांव में गुरुवार की भोर ट्रक की चपेट में आकर 62 वर्षीय महिला की मौत। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार तिलठी पुर्जागीर  मार्ग पर सारी पट्टी गांव निवासी भागमानी देवी  62 पत्नी स्वर्गीय राम मूरत यादव गुरुवार की भोर 4:00 बजे रोड किनारे टहल रही थी कि ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई घायल  अवस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया महिला की मौत की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने अति संवेदनशील गांव में किया पैदल मार्च
० आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाई।
चील्ह।
चील्ह थाना क्षेत्र के  संवेदनशील क्षेत्रों में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने अपने दल बल के साथ गांवो में पैदल मार्च करते हुए ध्वनि बिस्तारक यन्त्र से  संबंधित प्रत्याशियों व उनके समर्थकों से चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की आशंका पर संबंधित धाराओं में मुकदमा  दर्ज करने की चेतावनी देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में भाग लेने की अपील की गांव भ्रमण के क्रम में क्षेत्र के अति संवेदनशील   गांव सेमरा, मझली पट्टी समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया एवं इन गांव में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी तरह का प्रलोभन जैसे शराब, पैसा, मुर्गा बांटते हुए किसी भी प्रत्याशी या उसके समर्थक द्वारा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ  कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं  आप सभी  चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए प्रचार प्रसार करें और किसी भी आवश्यकता पर तत्काल  पुलिस को सूचित करें चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!