घटना दुर्घटना

सहुवाईन के पोखरे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

अहरौरा (मिर्जापुर)।
अहरौरा चौकी क्षेत्र में स्थित पोखरा सहुवाईन में नशे की हालात में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब इसकी जानकारी चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह को दी तो चौकी प्रभारी सदल बल के साथ घटनास्थल पोखरा सहुवाईन पहुंचे और तालाब में डूबे व्यक्ति को निकलवाने की कवायद शुरू की।
इसी क्रम में तहसील चुनार के अनुभवी गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने थोड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव निर्वस्त्र था। उसके सभी कपड़े पोखरे के बाहर घाट पर पड़े थे। शव की शिनाख्त तुरंत हो गई क्योंकि इस पोखरे में आस पास के लोग ही आया जाया करते हैं।शव महेन्द्र उर्फ पप्पू हरिजन पुत्र सहदेव उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम जसवां थाना क्षेत्र अहरौरा की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेजवाया है।
वहाँ पहले से जमा लोगों के अनुसार पोखरे के मध्य में पत्थर का लाट है जहाँ निर्वस्त्र होकर तैरते हुए मृतक जा रहा था लेकिन वहाँ पहुंचने के पहले ही उसकी थकने के कारण डूबने से मौत हो गई है। मृतक के थक जाने का मुख्य कारण उसका नशे में होना बताया जा रहा है।
    एक मान्यता के अनुसार इस सहुवाईन पोखरे को लोग श्रापित भी मानते हैं क्योंकि प्रत्येक तीन वर्ष के अन्दर किसी न किसी मौत हो जाया करती है।  जब महेन्द्र के डूब मरने की जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!