हृदय गति रुकने से उम्मीदवार क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलियारी गांव निवासी पन्नालाल श्रीवास्तव (76) हलिया विकास खंड के मुड़पेली वार्ड संख्या 103 से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु उम्मीदवार थे। शुक्रवार की सुबह अचानक हृदय गति रुकने से घर पर मौत हो गई।मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है। खंड विकास अधिकारी हलिया राम दरस चौधरी ने बताया कि मुड़पेली क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार की मौत की सूचना प्राप्त हुई है।संबंधित ग्राम विकास अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है जैसे ही रिपोर्ट आती है चुनाव कार्यालय को भेज दी जाएगी।पन्ना लाल श्रीवास्तव पंडित राजनारायण इंटरमीडिएट कालेज के कीर्तन मंडल अध्यक्ष भी थे।जिससे विद्यालय प्रबंध सीमित में भी शोक की लहर दौड़ उठी है।
अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटने से कार सवार की मौत, चार अन्य घायल
मिर्जापुर।
चील्ह थाना क्षेत्र के श्री पट्टी गांव में अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटने से कार सवार एक की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की भोर करीब 3:00 बजे थाना क्षेत्र के चील्ह गोपी गंज मार्ग पर गोपीगंज की तरफ से मिर्जापुर की तरफ जा रही बैगनार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें 5 लोग सवार थे कार पलटने से उसमे सवार पुष्पेंद्र सिंह 42 पुत्र फूल सिंह निवासी गाजी पुर की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चील्ह पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया व कार सवार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां कपिल कांत 40 निवासी बल्लापुर का उपचार चल रहा है और अन्य 3 लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
बिजली का तार गिरने से मड़हे में रखा गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव में शुक्रवार दोपहर मड़हे के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज का हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से मड़हे में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। चंद्रगढ़ मुड़ेल गांव निवासी राम सागर अपने कच्चे मकान के बगल में मड़हा बनाकर उसमें गृहस्थी का सामान रखे हुए थे।मड़हे में आग लगने से दस कुंतल गेंहू,दो कुंतल अरहर,दो कुंतल चावल तथा मड़हे में रखी एक साइकिल तथा दो चारपाई जलकर राख हो गए। शुक्रवार दोपहर में राम सागर के घर के सभी लोग गांव में मजदूरी करने के लिए गए थे कि अचानक मड़हे के ऊपर से गुजरा बिजली का तार टूटकर मड़हे पर गिर पड़ा जिससे मड़हे में आग लग गई।मड़हे में आग की लपटे उठती देखकर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में आने से मड़हे में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण अनिल कुमार राय, राजेश राय, रमेश कुमार, दिनेश बेनवंश ने तत्काल विद्युत उपकेंद्र हलिया पर फोनकर विद्युत आपूर्ति ठप करवाया और आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका जिससे मड़हा समेत उसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी विद्युत उपकेंद्र तथा स्थानीय पुलिस को दे दिया है।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
लहगंपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबार कलां चौकी अंतर्गत मल्लर मोड़ के पास शुक्रवार को अपने बहन के यहां जा रहा 18 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कलां चौकी अंतर्गत मल्लर मोड़ के पास सूर्य लाल मौर्य 18 वर्ष पिता रामकृष्ण मौर्य अपनी बहन के यहां वाइक से तेंदुहनी जा रहा था कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज रामबलवंत यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में लिया।
हृदय गेंदा सेवा समिति के संस्थापक की मौत पर सहमा क्षेत्र, मचा कोहराम
मिर्जापुर।
विकास खण्ड के बोदा कला निवासी शिव श्याम पांडेय के असामयिक मौत पर समूचा क्षेत्र गमगीन हो गया है।
हृदय गेंदा सेवा समिति के संस्थापक 35 वर्षीय शिव श्याम पांडेय निवासी छिवलहा बोदा कला को तीन दिन पूर्व सांस लेने में दिक्कते महशूश हो रही थी परिजन इलाज हेतु मिर्ज़ापुर अस्पताल लेकर पहुचे परन्तु हालत बिगड़ने के दौरान मीरजापुर से बनारस के लिए रेफर कर दिया गया था। जिनका इलाज वाराणसी में सनराइज हास्पिटल में चल रहा था अचानक इलाज के दौरान ऑक्सीजन लेबिल घटने की वजह से उनकी मौत हो गयी शुक्रवार को जिनका दाह संस्कार मीरजापुर में किया गया मौत की सूचना पर समूचा क्षेत्र सदमे में डूब गया पत्नी ममता व तीन पुत्र राज, अविनाश, ध्रुव व पिता हृदय शंकर पांडेय का रो रो बुरा हाल है।
गरीबो को देते थे लाभ, लोगों के लिए मसीहा थे
विगत तीन से चार वर्षों से लगातार मृतक द्वारा अपनी संस्था से क्षेत्रीय बुजुर्ग व दिव्यांग को जरूरी सामग्री देकर उनको लाभान्वित करते आरहे थे। असामयिक मौत की सूचना से क्षेत्र सहम से गया है।