मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने काव्या ऑक्सीजन गैस एजेंसी का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे लिए हर आदमी महत्वपूर्ण है ऐसी परिस्थिति में ऑक्सीजन के लिए हम किसी की जान जोखिम में नहीं डालेंगे। साथ ही उन्होंने एजेंसी संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर आक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने का प्रकरण संज्ञान में आया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होने कहा कि मण्डलीय अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन गैस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।