पंचायत चुनाव

मतदाताओं को बांटने हेतु छुपाकर रखी गयी 245 शीशी अवैध देशी शराब श बरामद, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।     
        आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा पत्थर के नीचे छुपा कर मतदाताओं में बांटने हेतु रखी गयी अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
शनिवार को सुबह समय 8.45 बजे उनि धमेन्द्र कुमार मय हमराह उनि जमील खां, हेका अजहर खां, हेका आजाद खां, कां अरविन्द यादव त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र की देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पथखुरा के प्रधान पद के चुनाव में मतदाताओं को बाटने के लिए अवैध देशी शराब अमरेश चन्द्र त्रिपाठी के घर के पास पत्थर के नीचे रखी गयी।‌सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अमरेश चन्द्र त्रिपाठी ग्राम पथरखुरा के मकान के पास पत्थर के नीचे ऱखी गयी 5 पेटी देशी शऱाब (प्रत्येक में 45 शीशी) 225 अवैध देशी शराब (ब्लू लाइम देशी शराब) ( प्रत्येख 200 एमएल) बरामद मौके से अमरेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र जानकी प्रसाद  व अशोक जायसवाल पुत्र हिरालाल निवासी पथरखुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर, थाना मड़िहान पर इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया।
      वहीं हलिया थाने के उनि रामनगीना यादव चौकी प्रभारी मतवार हमराह कां शिवप्रकाश यादव के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान कांशीराम आवास कॉलोनी के पास से अभियुक्त रामनारायण पुत्र छोटू निवासी नदना थाना हलिया मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!