पंचायत चुनाव

अराजकतत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सोनभद्र मिर्ज़ापुर सीमा को किया गया सील

मड़िहान (मिर्जापुर)।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीमा से सटे गांवों में अराजक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ आगामी चुनाव सकुशल सम्प्पन करने के लिए शुक्रवार को चंदन वन स्थित विश्राम गृह में  एसडीएम रोशनी यादव के नेतृत्व में सोनभद्र जिले के एसडीएम व एस एचओ के साथ बैठक की गई जिसमें जिले की सिमा सटे गांवों में मतदान के दिन अराजक तत्वों का प्रवेश कर फर्जी बोटिंग शराब वितरण व असलहों की खेप लेकर सिमा के अंदर घुसने वालो को  रोकने के लिए जिले के बॉर्डर को सील करने के लिए चर्चा की गई सोनभद्र के कर्मा,घोरावल बार्डर पर फ्लैग मार्च करते हुए ध्वनि उपकरण लगाकर एलाउंस किया गया बैठक में  निर्णय लिया गया कि पोलिंग पार्टी के रवानगी के दिन बाहनो की गहनता से चेंकिंग कर एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और मतदान सम्प्पन होने तक जिले के बॉर्डर शील रहेंगे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अगर चुनाव में किसी प्रकार का अवरोध  उतपन्न करता है तो उसके खिलाफ रासुका व एनएसए की कार्यवाई की जाएगी इस मौके पर  सोनभद्र जिले के एसडीएम व एसएचओ मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!