मिर्जापुर।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन ग्राउड मे मजिस्ट्रेटो, पीठासीन अधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियो को मतदान सम्बन्धी ब्रीफिंग दी गयी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियो व पुलिस अधिकारियो से कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सब का दायित्व है।
उन्होने कहा कि उम्मीदवारो के एजेन्ट मतदान स्थल पर मोबाइल फोन नही लेकर जायेंगे। उन्होने कहा कि मतदाता के अलावा दूसरा व्यक्ति मत पत्र तक नही जायेगा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में हर छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। मतदान कार्मिकों को जो भी आवश्यक दिशा निर्देश शासन स्तर पर दिया गया है उसे मजिस्ट्रेटो, पीठासीन अधिकारियो एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा उसका पालन किया जायें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियो से कहा कि मतदान स्थल पर कोई भी शस्त्र लेकर न जाने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बिना कोई भी पुलिस अधिकारी उपनी ड्यूटी से अनुपस्थित नही होगा। बैठक मे एसपी नक्शल, अपर जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।