मिर्जापुर।
ड्रमंडगंज बाजार के निवासियों में अचानक दहशत व्याप्त हो गई जब पता लगा की बाजार में आग लग गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार के निवासी राकेश कुमार की ड्रमंडगंज वन विभाग के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान है तथा सब्जी मंडी के पास उपकरणों का गोदाम है। सोमवार की रात्रि में गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गोदाम में रखा लाखो रुपये का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी अगल बगल के लोगो ने गोदाम मालिक को दिया मौके पर पंहुचे गोदाम मालिक ने आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आग की चपेट में आकर नष्ट हो चुका था। गोदाम में आग लगने की जानकारी गोदाम मालिक ने स्थानीय पुलिस को दे दिया जिस पर मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडेय मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि आग कूड़े करकट में लगाई गई थी वही आग गोदाम तक पंहुच गई जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गया है।
अवैध 52 शीशी देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
नरायनपुर( मिर्जापुर)।
अदलहाट थाना अन्तर्गत ग्राम बैकुण्ठपुर स्थित पटेल बस्ती मे रविवार को लगभग चार बजे नरायनपुर पुलिस ने छापा मारकर अवैध 25 शीशी देशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ कर चालान कर दिया।
चौकी इन्चार्ज नरायनपुर संजय सिंह ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि बैकुण्ठपुर गांव मे एक युवक घर मे रखकर अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस बल के साथ छापा मारकर घर के अन्दर बोरे मे 52 शीशी देशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ कर चालान कर दिया।