० दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थल का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निवार्चन 2021 मतगणना हेतु राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में कर्मचारियों के 29 अप्रैल से प्रारम्भ हो रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो/कर्मचारियो को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण स्थल की सम्पूर्ण तैयारी आज शाम तक पूर्ण करा ली जाए जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान प्रशिक्षण के दौरान उत्पन्न न होने पाए।
मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मचारियों का प्रशिक्षण तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम सत्र 9ः00 से 11ः00 दिन तक, दूसरा सत्र 12ः00 बजे दिन से 2ः00 दोपहर एवं अन्तिम सत्र 3ः00 बजे से प्रारंभ होकर सांयकाल 5ः00 बजे तक चलेगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।