चुनार।
कैलहट सिमेंट फैक्ट्री में बनाएं गये मतगणना कार्य का निरीक्षण करने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पहुंचे इस दौरान रिजर्व में रखें गये गणना कार्मीको को भी सहयोग के लिए लगाए जानें को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही गणना के दौरान चलरहे गणना कार्य समाप्त होने से पूर्व दुसरी पेंटी मौजूद रखने का भी निर्देश संबंधित को दिया।
कजरहट सिमेंट फैक्ट्री में बनाएं गये मतगणना कार्य का निरीक्षण करने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पहुंचे इस दौरान रिजर्व में रखें गये गणना कार्मीको को भी सहयोग के लिए लगाए जानें को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही गणना के दौरान चलरहे प्रथम पेंटी की गणना कार्य समाप्त होने से पूर्व दुसरी पेंटी मौजूद रखने का भी निर्देश संबंधित को दिया।
जारी रही मतगणना, कोई खुशी में झूमा, किसी के निकले गम के आंसू
चुनार।
तेरह न्यायपंचायत व96ग्रामपंचायत चुनाव की मतगणना के लिए बनाए गयेकजरहट सीमेंट फैक्ट्री में बनाएं गये मतगणना स्थल का निरीक्षण करने सीडीओ श्रीलक्ष्मी बीएस लगभग नौ बजे पहुंची धीमी गति से चल रहें गणना कार्य पर नाराजगी जताई साथही सभी टेबुलों पर आवश्यक स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित की।
जलालपुर मैदान से पुष्पा देवी 275 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंपादेवी को 125मत से हराकर विजयी घोषित हुई। ग्राम पंचायत अमदहा सेप्रधान पद पर बिंदूयादव253मत पर्याप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार यादव को 39 मत से हराकर विजयी।
नियामतपुर खुर्द से अर्चना देवी 265 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी पद्मावती देवी को35मत से हराकर विजयी घोषित हुई।
नारायनपुर ब्लाक के काशीपुर ग्रामपंचायत से मिश्रीलाल, अमदहा से बिंदू, दयालपुर से विरेन्द्र, नियामतपुर खुर्द से अर्चना, बरेवा से किरन शुक्ल, कमालपुर से सोहराब अली, नकहरा से अभिषेक, गौरा से सुनीता, घरवासपुर से शैलेन्द्र प्रताप, नारायनपुर से लालचंद,कर्मा से प्रदीपकुमार, अगरसन से रेनू, इब्राहिमपुर से मालती देवी, अल्हुआ से चन्द्रावती प्रधान पद पर विजयी हुई।