0 औषधीय स्टोर का भी निरीक्षण कर उपलब्ध दवाईयो के बारे मे ली जानकारी
0 अस्पताल परिसर एवं वार्डो के साफ-सफाई निर्देश के साथ ही आवश्यकता वाली दवाईयो का मांगपत्र उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मिर्जापुर।
जिलाधिकरी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के साथ ट्रामा सेंटर मे स्थापित कोविड एल-2 अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र विन्ध्याचल मे स्थापित एल-1 अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। एल-2 अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान बाहर रखे बिखरे हुये कूड़ा को तत्काल हटाकर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने मरीजो को दी जाने वाली दवाईयो, खाना, नाश्ता व अन्य सुविधाओ के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि भर्ती कोविड मरीजो को सभी सुविधाये समय पर उपलब्ध कराया जाये।
तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मण्डलीय अस्पताल मे ही कोविड मरीजो के लिये रखे गये औषधीय स्टोर का भी निरीक्षण किया गया तथा वहॉ पर उपलब्ध दवाईयो के बारे मे जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने इसके बाद विन्ध्याचल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे स्थापित कोविड एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ अस्पताल के अन्दर जाकर वार्डो मे रखे गये बेड, बिस्तर आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देशित किया गया कि मरीज से वार्ड खाली होने पर सभी बेडो/वार्डो को सेनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराया जाये।
तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कोविड मरीजो के लिये रखे दवाईयो के स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विन्ध्याचल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे स्थापित औषधीय स्टोर से कोविड मरीजो के लिये तथा लक्षणयुक्त पाये जाने वाले व्यक्तियो को घर-घर वितरण करने के लिये दवाईयो को प्रत्येक प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर डिमांड के अनुसार भेजा रहा है। यह भी बताया गया कि निरीक्षण के समय तक पी0एच0सी0 पटेहरा, सीखड़ व गुरसण्डी मे दवाईयॉ भेजी जा चुकी है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आज शांम तक जनपद के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर दवाईयो को प्रत्येक दशा भेजवाना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे कोविड रोगियो के चिन्हाकन के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के बारे मे भी चिकित्साधिकारियो से आर0आर0टी0 टीम के प्रगति के बारे मे जानकारी ली गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टोर के फार्मासिस्ट को निर्देशित किया गया कि जब दो तीन दिन का ही दवा अवशेष रह जाये तो उसके पहले ही दवाईयो के डिमांड उच्चाधिकारियो को भेज दिया जाये। उन्होने यह भी कहा कि वर्तमान मे कौन-कौन सी दवा कम है तथा कितने दिन के लिये उपलब्ध है उसकी सूची बनाकर शांम तक उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता भी उपस्थित रहें।