मिर्जापुर

आरएफसी ए के पांडेय की कोरोना से मृत्यु, विभाग स्तब्ध

मिर्जापुर।
 कोरोना के आतंक के आगे मण्डल के संभागीय खाद्य नियंत्रक ए के पांडेय को भी हाथ धोना पड़ गया। वे 57 साल के थे। इधर कोरोना से पीडित होकर वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल में एडमिट थे। लेकिन शनिवार, 8 मई की सुबह की घड़ी उनके लिए काल-रात बन गई।
    पिछले महीनों से उनके घर में कोरोना घुसा तो पत्नी और पुत्र इलाज से निगेटिव हो गए लेकिन खुद अखिलेश कुमार पांडेय काल के आहार बन गए। पहले उन्हें मिर्जापुर के पापुलर अस्पताल में एडमिट किया गया था। ठीक न होने पर वाराणसी ले जाया गया था। वे मूलतः बिहार के निवासी थे।
अभी एक साल भी नहीं हुआ कि यहां उनको पोस्टिंग मिली थी। आरएफसी अखिलेश कुमार पांडेय के निधन से खाद्य विभाग के स्टाफ में शोक छा गया है।
   इसके पहले आरएफसी कार्यालय के चंद फर्लांग की दूरी पर स्थित परिवहन विभाग के आरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह की की मृत्यु हो गई थी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!