स्वास्थ्य

टीबी मरीजों से संपर्क कर जानकारी ली

मिर्जापुर।
जनपद में कोरोना के पड़ रहे भयावर प्रभाव के चलते अब तमाम लोग अपने अंदर खांसी, बुखार, कमजोरी आदि के लक्षण पाते ही अपने जीवन रक्षा हेतु  अपनी जांच कराने में विलम्ब नहीं कर रहे हैं, वही दूसरी तरफ क्षय विभाग द्वारा भी ऐसे माहौल में पूरी सक्रियता बरतते हुए खांसी, बुखार, कमजोरी, बलगम, तथा सिने में दर्द से प्रभावित व्यक्तियों का नि: शुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी रखा है।
साथ ही क्षय विभाग द्वारा लगे लाग डाउन कि स्थिति में मरीजों के सुविधा को देखते हुए, उनके घर पहुँच कर मरीज के वर्तमान स्वास्थ्य स्थित एवं दवा तथा उनके खाते में दिए जा रहे 500/- प्रति माह की जानकारी लेने का कार्य कर रही है एवं मरीज के दवा सेवन में गैप न हो इस लिए दवा समाप्ति के पूर्व ही मरीज को दवा घर पर ही उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोवार्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा आज दिनांक 7 मई 2021 को शहर के  वासलीगंज, घंटा घर, तरकापुर के साथ साथ ग्राम भटौली, विसुनंदरपुर, जमुनहिंया आदि के टीबी मरीजों से संपर्क कर उपरोक्त स्थितियों की जानकारी ली, साथ ही उनके द्वारा मरीजों से कहा गया कि आप अपने स्वास्थ्य संबधी या दवा संबंधि समस्या होने कि जानकारी हम विभागीय लोगों को तत्काल दें, जिससे कि आपके समस्या का समाधान शिघ्र किया जा सके।
भ्रमण के दौरान क्षय विभाग के एसटीएस रितेश कुमार रावत तथा टीबीएचवी अंशुमान द्विवेदी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!