० खाद्य सामग्रियों से तैयार पैकेट भेंट करते हुए हर संभव मदद को किया आश्वस्त
मिर्जापुर।
जनपद में इस समय फैले कोविड-19 काल में क्षय विभाग द्वारा टीबी के मरीजों के प्रति विशेष ध्यान रखने का निरंतर प्रयास जारी रखा गया है। विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी के मरीजों की मदद को पूरे संकल्प भाव से निभाने का प्रयास जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में तो किया ही जा रहा है, साथ ही साथ उनके द्वारा जनपद के तमाम सम्मानित जनों से आग्रह करके मरीजों को गोद लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
उनके द्वारा किए जा रहे इस कठिन प्रयास का आज परिणाम यह है कि तमाम सम्मानित जनप्रतिनिधि / समाजसेवी लोगों द्वारा स्वयं ऐसे जनहित / सामाजिक कार्य को करने हेतु अपने स्तर से रुचि लेना प्रारंभ कर दिया गया है।
जनपद में चल रहे इस नेक कार्य के प्रति दिनांक 11 मई 2021 को चुनार क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी तथा वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी, शिव कुमार सिंह द्वारा किए गए स्वयं के पहल के फल स्वरुप पीएचएन चुनार पर चुनार नगर के अलावा ग्राम – ममोलापुर, शिवपुर, बगही, आदि के कुल 7 टीबी मरीजों को पीएचसी प्रभारी डॉ संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में भिन्न-भिन्न खाद्य सामग्रियों से तैयार पैकेट भेंट करते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया, साथ ही शिवकुमार जी द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ तक हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया।
कार्यक्रम के समापन में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा लोगों से पुनः अपील की गई कि जिस प्रकार हम आप सभी लोग तमाम धार्मिक कार्यों को अच्छे कर्म व अच्छे परिणाम के भाव से करते हैं उसी प्रकार यदि हम लोग किसी पिड़ित की मदद करने में सक्षम है तो मदद अवश्य करें, क्योंकि आवश्यकता प्रद पीड़ित की मदद करना स्वयं में एक बड़ा धार्मिक तथा सामाजिक कार्य के श्रेणी में आता है, जिसका परिणाम उत्तम ही होता है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान चुनार क्षेत्र के टीबी विभाग के कर्मचारी इफ्तिखार अहमद व अखिलेश कुमार यादव के साथ-साथ पीएचसी चुनार के सर्वेश कुमार एवं धनेश कुमार तथा नंद किशोर अनिल पाठक आदि स्टॉप मौजूद रहकर अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किए।