विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मडण्लायुक्त ने कोविड-19 एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण

0 साफ-सफाई एवं दवाओ की उपलब्धतता पर दिया जोर
0 डाक्टरो एवं स्वास्थकर्मियो की उपस्थिति का दिया निर्देश
मिर्जापुर। 
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने ट्रामा सेंटर के कोविड-19 एल-2 अस्पताल का निरीक्षण जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता के साथ किया। कोरोना से सीधे रण करते हुये मण्डलायुक्त ने स्वयं पी0पी0ई0 किट पहन ’कोरोना योद्धा’ बन एल-2 अस्पताल का निरीक्षण करते हुये भर्ती मरीजो की स्थिति और व्यवस्था का अवलोकन किया।
एल-2 अस्पताल के दोनो भवनो मे कुल 21 संक्रमित मरीज भर्ती है। मण्डलायुक्त ने भर्ती मरीजो से उनका हाल चाल पूछा और उनकी समस्याओ एवं असुविधाओ को जाना। मण्डलायुक्त ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन का निर्देश देते हुये आवश्यक दवाओ की उपलब्धतता सुनिश्चित कराने को कहा। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि आर0आर0टी0 टीम गठित कर सभी विकास खण्डो में कम से कम 05 स्थानो को ट्रैक किया जाये, जहॉ कोरोना सकं्रमितो की संख्या ज्यादा है ऐसे क्षेत्रो मे कांटेक्ट टेस्टिंग  एन्टीजन, आर0टी0पी0सी0आर जॉच, वैक्सीनेंशन, दवाये एवं सेनीटाजेशन आदि को सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ प्रबन्धन पर प्रभावी कदम उठाते हुये डाक्टरो एवं स्वास्थकर्मियो की अनिवार्य उपस्थिति, एम्बुलेंस का निश्चित दर, कोरोना संक्रमितो हेतु प्राइवेट अस्पतालो को अधिकृत, टेली मेडसिन सुविधा हेतु डाक्टरो का नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची, अस्पतालो का औचक निरीक्षण आदि कार्य किये जा रहें है।
मण्डल के तीनो जनपदो मे कोरोना काल मे बेहतर स्वास्थ सेवाओ के प्रति संकल्पित मण्डलायुक्त ’कोरोना योद्धा’ बनकर उभरे है। पूरे मण्डल मे आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओ एवं वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धतता, अस्पतालो मे बेड की उपलब्धतता, वैक्सीनेशन में तीव्रता आदि सुविधाओ पर मण्डलायुक्त बहुत सजग एवं सचेत होकर निगरानी कार्य रहे है। उनकी यही कोरोना के प्रति जीवंतता कार्य उन्हे ’कोरोना योद्धा’ बनाती हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!