० विधायक बोले: नर सेवा ही नारायण सेवा, सामर्थ्यवान को जरुरतमंद के सहयोग में आगे आने का है यह वक्त
मिर्जापुर।
गुरुवार को सायं नगर विधानसभा कार्यालय मीरजापुर में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र द्वारा कोरोना मरीजों के लिए एलोपैथिक दवा का किट और रोग से बचाव के लिये होमियोपैथिक दवा और आयुर्वेदिक काढ़ा सेवा भारती को सौंपा। जरूरत मंद लोंगों को ग्रामीण स्तर पर बांटी जायेंगीं। साथ में सैनिटाइजर और मास्क भी दिया जाएगा।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहाकि नर सेवा ही नारायण सेवा है, ऐसे में जरुरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री का वितरण एक पुनीत का कार्य है। सामर्थ्य वान लोगों को जरुरतमंद की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने नगर सहित जनपद वासियों से अपील किया कि हाथ धोते रहें, दो गज की दूरी रखें और मास्क लगाएं। आप खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
किसी भी प्रकार की समस्या हेतु तत्काल सूचित करें। यथसम्भाव मदद की जाएगी। अब जनपद में ऑक्सीजन की कमी नही है। घबराएं नही हिम्मत से काम लें। सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह है कि अपने को और दूसरों को परेशानियों में न डाले, सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें। आपदा जो आई है, आप सभी के पालन करने से ही समाप्त होगी।
चंद्रांशु गोयल प्रतिनिधि नगर विधायक ने भी जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं से जरुरतमंदों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।