खास खबर

मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एक फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति की, एफआईआर कराने का दिया का भी निर्देश

मिर्जापुर।

मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल  योगेश्वर राम मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के एक फर्म के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर ब्लैक लिस्टेड करने की संस्तुति के साथ ही एफआईआर कराने सहित संबंधित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि विंध्याचल अटल तिराहे से विंध्याचल मंदिर की तरफ फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कृष्ण मोहन तिवारी, ठेकेदार निवासी कोल्हापुर, गोपीगंज, जनपद भदोही के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जिसका पूर्णावधि भी हो चुका है, निरीक्षणोपरांत उक्त ठेकेदार को कार्य पूर्ण कराने हेतु बार-बार चेतावनी एवं निर्देश दिए गए परंतु अभी तक निर्माण कार्य में कोई प्रगति में परिलक्षित नहीं पाई गई।

निरीक्षणोपरांत सामग्री भी मानक के अनुसार प्रयोग नहीं किया गया है। मंडलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग विंध्याचल मंडल को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त फार्म को ब्लैक लिस्टेड करते हुए संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल एफ आई आर दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि मंडल में निर्माणाधीन सभी सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने एवं कार्य को समय से पूर्ण न करने पर संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्टेड करते हुए सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जाएगी तथा प्रतिभूति की जब्तीकरण कराते हुए सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!