मिर्जापुर

सभी सरकारी अस्पतालों में 18-44 वर्ष आयु के नागरिको का टीकाकरण प्रारम्भ

० उर्जा राज्य मंत्री ने मण्डलीय चिकित्सालय मे टीकाकरण का किया शुभारम्भ
० आनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही होगा टीकाकरण
० शत प्रतिशत टीकाकरण का है लक्ष्य: मण्डलायुक्त
० टीकाकरण के महत्व एवं जागरूकता पर दिया बल: जिलाधिकारी
मिर्जापुर।
जनपद मीरजापुर में 18-44 वर्ष के नागरिको का टीकाकरण का शुभारम्भ मण्डलीय चिकित्सालय सहित सभी 17 सरकारी अस्पतालो मे प्रारम्भ हुआ। मण्डलीय चिकित्सालय मे टीकाकरण का शुभारम्भ ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा किया गया। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र विन्ध्याचल मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कछवा मे विधायक सुचिस्मिता मौर्या, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लालगंज मे छानबे विधायक राहुल प्रकाश द्वारा प्रातः 10ः00 बजे किया गया।
मण्डलीय चिकित्सालय मे प्रिया उपाध्याय को टीकाकरण के पश्चात उनको कोविड-19 टीकाकरण रिपोर्ट कार्ड उर्जा राज्य मंत्री, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने स्वयं दिया। लोगो मे जागरूकता एवं टीकाकरण के महत्व का ही परिणाम था कि प्रथम दिन ही मण्डलीय चिकित्सालय मे आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये 500 नागरिको ने उत्साह के साथ टीकाकरण कराया। कोविड-19 टीकाकरण के शुभारम्भ पर मंत्री ने कहाकि 18-44 वर्ष आयु के नागरिको का टीकाकरण प्रारम्भ करने वाला मीरजापुर 18 वॉ जनपद है।
उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले मे अन्य राज्यो की तुलना मे बेहतर एवं शीर्ष पर हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासो से उत्तर प्रदेश मे संक्रमितों की संख्या कम हैं। उन्होने कहा कि इस महामारी से वैक्सीन ही हमे बचायेगी। इसलिये अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराये और दूसरे को भी प्रेरित और जागरूक करें। उन्होने कहा कि कोरेना किसी जाति, बिरादरी, पार्टी को नही देखता उसका प्रसार एवं प्रभाव सभी पर एक समान होता है। इस मौके पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि 18-44 वर्ष के लोगो को सर्वप्रथम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना है।
आज टीकाकरण का प्रथम दिन है और बड़ी प्रसन्नता की बात है कि लोगो ने बढ-़चढ़ कर टीकाकरण कराया। उन्होने उपस्थित पत्रकार एवं मीडिया के द्वारा मीरजापुर मण्डल की जनता दर्नादन से अपील किया कि इस महामारी से लड़ने मे वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका है सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाये। मीरजापुर मण्डल मे वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। कोविड-19 टीकाकरण कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक शत प्रतिशत लोगो का टीकाकरण नही हो जाता हैं।
उन्होने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि टीकाकरण सेंटर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये टीकाकरण मे लगे सभी स्वास्थकर्मियो को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये, टीकारण हेतु आये सभी लोगो को सुविधा एवं सावधानी के साथ टीकाकरण किया जायें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिन लोगो का टीकाकरण हो जायेगा वे लोग ज्यादा सुरक्षित रहेगे तथा उन पर कोरोना संक्रमण का खतरा नही होगा या उन पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा। 11 लाख की आबादी वाले मीरजापुर मे अब तक 42 हजार लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टीकाकरण के जागरूकता एवं उत्साह का ही परिणाम है कि अगले चार दिन तक टीकाकरण का स्लाट बुक हो चुका है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!