मिर्जापुर लाक डाउन

कंतित ग्राम के मुसहर बस्ती मे लंच पैकेट का किया वितरण

मिर्जापुर।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यू0पी0 सिंह के नेतृत्व मे जिला प्रशासन द्वारा जनपद मे कम्यूनिटी किचन द्वारा लंच पैकेट का वितरण लगातार किया जा रहा है। आज तहसील सदर के कंतित ग्राम के मुसहर बस्ती मे उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमर, तहसीलदार सुनील कुमार द्वारा 125 व्यक्तियो को लंच पैकेट प्रदान किया गया। अब तक नटवा, अर्जुनपुर, डंगहर, लोहदीकला, अकसौली, जलालपुर आदि क्षेत्रो मे लंच पैकेट का वितरण किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि इस कोराना काल मे जो लोग बाहर से आ रहे है या ऐसे गरीब लोग जो भोजन पानी की व्यवस्था करने मे सक्षम नही है एवं दैनिक जीविकोपार्जन वालो को जिला प्रशासन द्वारा श्री सांई धाम ला कालेज लोहदी कला मे स्थित सामुदायिक किचन मे सुरक्षा मानको के साथ भोजन तैयार किया जाता है। भोजन करने हेतु आये व्यक्तियो को सामुदायिक किचन स्थल पर भोजन कराकर शेष भोजन को जरूरतमन्द क्षेत्रो मे वितरित कर दिया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि मीरजापुर जनपद मे कोई भी भूखा नही सोयेंगा जिला प्रशासन सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमन्द लोगो तक भोजन पहुॅचा रही हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!