धर्म संस्कृति

डीएम ने किया विन्ध्य कारीडोर का स्थलीय निरीक्षण 

0 परिक्रमा पथ का चौड़ीकरण पक्का घाट एवं पुरानी वी0आई0पी0 गली की सम्पत्तियो की खरीद, ध्वस्तीकरण पूर्ण

0 मलबा उठाने एवं ध्वस्तीकरण कार्य मे तेजी लाने दिया निर्देश

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार के साथ विन्ध्यकारीडोर का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विन्ध्यकारीडोर के अन्तर्गत 50 फीट परिक्रमा पथ को जोड़ने वाली चार सम्पर्क मार्गो के अन्तर्गत आने वाले भूखण्ड व दुकाने/आवासीय भवनो के क्रय एवं ध्वस्तीकरण से सम्बन्धित था।

मन्दिर के चारो ओर 50 फीट चौड़े परिक्रमा पथ के निर्माण कार्य का समग्र अवलोकन किया गया। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने बताया कि पक्का घाट गली व पुरानी वी0आई0पी0 गली की संपत्तियों की खरीद व ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। कोतवाली गली में कुल 195 सम्पतियों में कुछ को छोड़कर सभी का क्रय किया जा चुका हैं एवं लगभग 60 प्रतिशत ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। उन्होने ने बताया कि कुछ भवनो मे क्रय एवं ध्वस्तीकरण से सम्बन्धित विवादो का शीघ्र ही समाधान कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने मलबा उठाने व सुरक्षित ढंग से ध्वस्तीकरण कार्य मे तेज़ी लाने का निर्देश पी0डल्बू0डी0 विभाग को दिया। अगले सप्ताह मे कार्य पूर्ण किये जाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर क्षेत्र मे कोरोना कफ्यू का पालन करते हुये अनावश्यक दुकाने न खुलने का पुलिस को दिया निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा ध्वस्तीकरण के बाद खुले स्थलो से विन्ध्य कॉरीडोर की भव्यता साकार रूप लेने लगी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!