० गैर इरादन हत्या के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजें गए जेल
मिर्जापुर।
देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को भोर में मामूली विवाद के चलते एक किशोर को नाच गाने के दौरान कुर्सी पर बैठना महंगा पड़ा, जिसमें उसकी जान चली गई थी। इस मामले नामजद तीनों आरोपियों को रविवार को सुबह पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
ज्ञातव्य हो कि शनिवार बालक की पिटाई के दौरान जान चली गई थी, जिसमें तीन आरोपियों के खिलाफ परिजनों द्वारा तहरीर पर गैर इरादन हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियो को पुलिस द्वारा पहले न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। ग्राम मिश्र लहौली से ग्राम लहौली दक्षिण की बारी में महेंद्र बिंद पुत्र बेचू बिन्द के यहां बारात आयी थी। जिसमें शनिवार की भोर में लगभग साढ़े तीन बजे जयकुमार उर्फ पतालू बिन्द पुत्र मुनीव निवासी ग्राम लहौली दक्षिण बाबा की बारी थाना कोतवाली देहात अपने छोटे भाई के साथ बारात में नाच गाने के कार्यक्रम में आया था जिसमें जहां कुर्सी पर बैठने के विवाद को लेकर इसी गांव के ही तीन आरोपी अजय चौहान पुत्र बाबूलाल, राजू चौहान पुत्र कल्लू व-पुजारी चौहान पुत्र उमाशंकर द्वारा जयकुमार को मारने पीटने लगे, जिससे जयकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था और परिजनों द्वारा इलाज हेतु फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने लगभग चौदह वर्षीय जयकुमार उर्फ पतालू विन्द को मृत घोषित कर दिया गया था। सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था और इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई थी। जिसमें रविवार को सुबह उक्त तीनों आरोपियों को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजपुर नहर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार वे कहीं भागने के फिराक में थे कि तभी धर लिए गए। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राम बचन यादव सिंह यादव उपनिरीक्षक रामदयाल सिंह कांस्टेबल विजय कुमार यादव व होमगार्ड उमाशंकर तिवारी का योगदान रहा।