मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य /15 नव नियुक्त चिकित्सा शिक्षक ( फैकल्टी मेंबर्स) /सीनियर रेज़िडेंट /जूनियर रेज़िडेंट की नियुक्ति हो गई है। इन फैकल्टी मेम्बर्स को अगले 15 दिनों में ड्यूटी जॉइन कर लेना होगा ।बता दें कि 22 मई को पत्र लिखकर और 25 मई को जनपद आगमन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मेडिकल कॉलेज में स्टाफ़ की नियुक्ति को लेकर आयुक्त कार्यालय में मांग किया था। ताकि कोरोना महामारी के दौर में जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके और उन्हें इलाज हेतु अन्य शहरों की ओर रुख न करना पड़े।
श्रीमती पटेल ने अपने मांग पत्र के तहत प्रधानाचार्य और टीचिंग फैकल्टी की तत्काल जॉइनिंग की मांग की थी। इसके अलावा रेजिडेंट डॉक्टर्स की तत्काल मीरजापुर में जॉइनिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ की नियुक्ति हेतु वेंडर चयन हेतु तत्काल टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अपील की थीं। श्रीमती पटेल की अपील पर नव नियुक्त चिकित्सा शिक्षकों (फैकल्टी स्टाफ़ ) को अगले 15 दिनों के अंतर्गत ड्यूटी जॉइन करने का आदेश जारी कर दिया गया