खास खबर

कक्षा 1 की छात्रा राघवी सर्राफ सोशल मीडिया के जरिये  कोरोना की तीसरी लहर से बचाने कर रही अपील

० नन्ही ‘राघवी सर्राफ’ की अपील वाली विडियो खूब पसंद की जा रही
० परिवार पर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आये हुए संकटों को भी साझा किया
मिर्जापुर।
पूरा देश अभी कोरोना की दूसरी लहर से बाहर नही आ पाया है और अभी से ही वैज्ञानिकों द्वारा तीसरी लहर के आने की पुष्टि भी कर दी गयी है । कोरोना लोगों के जीवन में कहर बन कर टूटा है जिसने लोगों से अपनों को छीन लिया और पूरा जन जीवन तहस नहस कर दिया है । माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक होगी ऐसे में इसे लेकर बड़ों के साथ साथ बच्चे भी काफी चिंतित है।
ऐसे स्थिति में हमें तीसरी लहर को हर हाल में रोकना ही होगा जिससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना ही एक मात्र विकल्प है।
डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल मीरजापुर की कक्षा 1 की छात्रा राघवी सर्राफ ने इस बात से प्रेरित होकर एवं अपनी जिम्मेदारी समझते लोगों को जागरूक करने के लिये वीडियो बनाकर शेयर किया है जिसमें उसने लोगों से अपील किया की सभी लोग सही से मास्क अवश्य पहनें, अगर आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले, बच्चों को बाहर न भेजें, अगर बाहर जाना अनिवार्य हो तो भी दूसरों से दूरी बना के रखें, अपने हाथों को साफ करते रहें, बाहर से आने वाली चीजों को सैनिटाइज करके ही उपयोग करें, बाहर से आने पर अच्छे से स्वच्छ होकर ही परिवार के बीच जाएं एवं सबसे महत्वपूर्ण की वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
https://youtu.be/Ao5YczwYiKk
राघवी ने अपने परिवार पर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आये हुए संकट को भी साझा करते हुए बताया की यह कितना खतरनाक है एवं जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।  राघवी ने सभी बच्चों की तरफ से लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि अगर आप सब वीडियो में बताये गए बातों को मानेंगे तो हम तीसरी लहर को रोक पाएंगे, कोरोना को हरा पाएंगे और हम सब बच्चे फिर से खुशी खुशी फिर से स्कूल जा पाएंगे।
इतने कम उम्र में कोरोना जैसी महामारी पर लोगों को जागरूक करने के लिए एवं बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए राघवी के दादा दिनेश चंद्र सर्राफ ने उसे आशीर्वाद दिया। साथ ही साथ माता प्रीति सर्राफ एवं पिता आयुष कुमार  सर्राफ ने शुभकामना दिया। राघवी द्वारा बनाये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!