मिर्जापुर

31.66 करोड़ की लागत से जनपद की 13 सड़कों का होगा कायाकल्प, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत होगा निर्माण

0 अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी स्वीकृति 
मिर्जापुर।   
   अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद की 94.55 किमी लंबी 13 सड़कों का 31.66 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा। इस बाबत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निविदा का कार्य पूर्ण जार निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है। बता दें कि पिछले साल 19 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को इन सड़कों हेतु डीपीआर की संस्तुति भेजी थीं।
   श्रीमती पटेल के विशेष प्रयास से शीघ्र ही जनपद की इन 13 सड़कों का कायाकल्प हो जायेगा। इनमें मझवां विधानसभा अंतर्गत लरवक से मिर्जामुराद तक 9.2 किमी, एनच 7 से भरपुरा राजवहा रोड पर 7.5 किमी, तिसुआ हिल से कन्नौरा घाट रोड पर 7 किमी और भैंसा-बरैनी मार्ग पर 6किमी, छानबे विधानसभा में लालगंज से बरडीहा मार्ग पर 7 किमी।
लालगंज से हालिया रोड- थरपरासिया मार्ग पर 5 किमी, मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में चुनार-राजगढ़ मार्ग पर भेड़ी तक 5 किमी, बघौड़ा से एलडी रोड पर 13 किमी, एलडी रोड से रैकरी तक 5 किमी, चुनार-राजगढ़ मार्ग पर ससरो पातर तक 6 किमी , मधुपुर से धनसिरिया मार्ग पर 13.145 किमी, सोनपुर घाट से अहरौरा वाया रामपुर डबई पर 10.4 किमी का निर्माण कार्य किया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!