नरायनपुर( मिर्जापुर)।
भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम सेवा ही संगठन के माध्यम से चुनार विधायक अनुराग सिंह रविवार को विधान सभा क्षेत्र के नरायनपुर मंडल के ग्राम जोगवा बुथ व रीवा बुथ तथा कैलहट मंडल के रैपुरीया बुथ व चितरहा बुथ पर जाकर आयुष काढा का विवरण किया और कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोगो को बैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित करते हुए जागरुक किया।
इस दौरान उन्होने कहा कि महामारी से बचने के लिए एक मात्र उपाय हम सभी को शत प्रतिशत बैक्सीन लगवाना है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एव मुख्यमंत्री योगी जी इस महामारी से बचाव हेतू निरंतर लगे हुए है बस हम सब अपना कर्तव्य निभाये और सरकार का सहयोग करे।
इसके पूर्व जोगवा ग्राम मे भ्रमण कर लोगो को आयुष काढा़ बाटते हुए सुरक्षित रहने की हिदायत के साथ वैक्सीन के प्रति जागरुक किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणो ने नाली, सड़क, पेयजल आदि समस्या से विधायक को अवगत कराया।
उक्त अवसर पर नरायनपुर मंडल अध्यक्ष डाॅ विजय सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, आलोक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिंह, ध्यानचंद सिह, मोती सिंह, अनिल कुमार, घरबरन सिह, विनोद सिंह, जमुना बियार, सेक्टर व बुथ के पदाधिकारी व गाव के नागरीक उपस्थित रहे।