एजुकेशन

राजकीय मेडिकल कालेज अनंतिम रूप से पूर्ण, इसी सत्र से पढ़ाई आरम्भमी, कालेज छात्रो के प्रवेश हेतु तैयार

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का किया मुआयना

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज मीरजापुर मे निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज पिपराडांड का मुआयना किया। मेडिकल कालेज के चार मंजिला तीनो मुख्य भवन प्रशासनिक, एकेडिमक एवं लैब का सम्पूर्ण निरीक्षण किया। तीन मंजिल तक कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चतुर्थ मंजिल पर कार्य प्रगति पर है। इन भवनो मे लिफ्ट, फाल सिलिंग एव फिनिशिंग का कार्य अन्तिम रूप से पूर्ण है। सात मंजिला गर्ल्स हास्टल एवं ग्यारह मंजिला ब्वाय हास्टल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।

गर्ल्स हास्टल के ग्राउन्ड तल के कमरो मे सीलन पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये इसे ठीक कराने को कहा। कालेज परिसर मे स्थित टाइप-5 एवं टाइप-6 के आवासीय भवन, डाइनिंग हाल, मेस, पावर हाउस आदि अवसंरचनाओ का भी जिलाधिकारी ने स्थलीय परीक्षण किया। कुछ दीवालो मे सही से चुनाई न होने एवं सीमेन्ट कम होने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ठेकेदार एवं इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुये इसे गुणवत्तापूर्ण ठीक ढंग से कराने का निर्देश दिया।

भवनो मे मटेरियल सामग्री की गुणवत्ता से असंतुष्ट होने पर जिलाधिकारी ने थर्ड पार्टी से इंस्पेक्शन कराकर रिपोर्ट देने को कहा। उत्तर प्रदेश राजकीय निगम निर्माण के परियोजना मैनेजर श्री राम मांहन अग्निहोत्री ने बताया कि जल्द ही कालेज का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कालेज परिसर की अवसंरचनाये अन्नतिम रूप से पूर्ण है इसी सत्र से यहॉ प्रवेश-पढ़ाई कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!