० कोतवाली गली के मलबो को हटाने का दिया निर्देश
० विन्ध्यवासिनी धाम परिक्रमा मार्ग कार्य बहुत जल्द प्रारम्भ -जिलाधिकारी
विन्ध्य कारीडोर के लिये प्रतिबद्ध जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विन्ध्यवासिनी मन्दिर परिक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। मन्दिर से लगे चार प्रमुख मार्गो मे से एक कोतवाली गली के भवनो के ध्वस्तीकरण के बाद पड़े मलबो के बीच जिलाधिकारी ने पैदल दौरा किया।
ध्वस्तीकरण के बाद भी अतिक्रमण एवं कुछ मकान के अवशेष जो लटके हुये है उनको खतरे की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि इन भवनो के स्वामियो को नोटिस देकर अतिक्रमण मकानो एवं मकानो के जर्जर लटके भाग को तोड़ने को कहा। कोतवाली गली बहुत सकरी एवं मलबो से पटे रास्तो से मलबा हटाने की धीमी गति पर मुख्य अभियन्ता ने बताया कि एक दिन मे लगभग 200 ट्राली द्वारा 600 क्यूविक मीटर मलबा हटाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शेंष 22 विवादित मकानो की रजिस्ट्री भी बहुत जल्द पूर्ण कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल मे बारिश से पहले 15 जून तक मलबे हटाने एवं अन्य कार्य पूर्ण कर लिये जाये। उन्होने रात्रि कालीन कार्य हेतु अधिशाषी अधिकारी से विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा।