० पालिकाध्यक्ष ने बुधवार को बोर्ड बैठक बुलाने की बात कही
चुनार(मिर्जापुर)।
चुनार नगर पालिका अंतर्गत ठेकेदारी के तहत कार्य कर रहे पंप आपरेटरों को अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा सोमवार को शासनादेश का हवाला देकर अचानक कार्य मुक्त कर दिया गया। इस बाबत दर्जनभर सभासदो ने आपरेटरो के सेवा समाप्ति के संबंध में बोर्ड की बैठक बुलाकर समस्या का हल निकालने की बात पालिका अध्यक्ष से की है।
अधिशासी अधिकारी द्वारा आपरेटरो की सेवा समाप्ति की फरमान से आक्रोशित पंप आपरेटर कार्य बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर पंप आपरेटरों ने पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद से कहा कि लगभग दो दसक से भी अधिक समय से पंप आपरेटरों से कार्य लिया जा रहा है यदि पालिका प्रशासन द्वारा उनकी कार्य बहाली नही किया गया तो वह भूखमरी के कगार पर आ जायेगें। पंप आपरेटरों की बात सुनने के बाद पालिकाध्यक्ष ने बुधवार को बोर्ड बैठक बुलाने की बात कही है। अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी फरमान की चर्चा नगर में होने के साथ उनके उपर एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।