चुनार(मिर्जापुर)।
चुनार नगर नगर पालिका परिषद चुनार में 2021- 2022 के लिए बजट बैठक बुधवार को अपराह्न पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में पालिका सभागार मेंआयोजित हुई। सभासदों के भारी हंगामे के बीच 23 करोड़ 67 लाख का अनुमानित बजट पारित हुआ। पालिकाध्यक्ष के आदेश पर लेखाकार शमशेर सिंह द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिस पर सभासदों ने अपुष्ट लेखा जोखा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कराये गये कार्य या क्रय की गयी सामग्री का अलग अलग खर्च का वितरण नही दिया गया है। मांग किया कि अगली बैठक में स्पष्ट आय व्यय का व्यौरा मदवार प्रस्तुत किया जाय। सभासद औषधीश रस्तोगी ने पालिका द्वारा कराये गये विकास कार्यों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में पारदर्शिता नही बरती जा रही सड़क लेपन का बोर्ड लगाकर इंटरलाकिंग का कार्य करा दिया गया है।
सभासद जितेन्द्र कुशवाहा ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से वार्डों में कार्य कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे वार्ड में दो वर्ष से कोई भी विकास कार्य नही कराया गया है।
सभासद राजेश कुमार राजू ने बालूघाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था कराये जाने की बात कही। वहीं सभासद समर्थ सिंह पटेल ने अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह पर तानाशाह रवैया अपनाये जाने व सभासदों को अपमानित किये जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। सभासदों ने नगर की सफाई व्यवस्था व पेयजल पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारी भरकम धनराशि खर्च होने के बाद नाला व नाली गंदगी से भरा पड़ा हुआ है।
सभासद श्यामधर चतुर्वेदी ने ठेकेदारी के तहत कार्य कर रहे पंप आपरेटरों को सेवा मुक्त किये जाने के संदर्भ में अधिशासी अधिकारी से शासनादेश के बारे में जानकारी मांगी और कहा कि पूर्व में ही जब यह शासनादेश आया था कि आईटीआई डिप्लोमा अहर्ता वाले व्यक्ति को ही पंप आपरेटर के पद पर रखा जाना है तो फिर अब तक उन्हें क्यो रखा गया। यदि वह अब तक कार्य में लगे है तो उन्हें कार्य से मुक्त किया जाना उचित नही है।
जिस पर पालिकाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि कार्य से मुक्त पंप आपरेटर जिनके पास डिप्लोमा है उन्हें कार्य पर लिया जाय व जिनके पास डिप्लोमा नही है उन्हें कही न कही स्थापित कर उनसे सेवा ली जाय। बैठक के दौरान सभासद बचाऊ लाल सेठ, अभिलाष राय, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, सूर्यबली यादव, राजेन्द्र चौहान, मुख्तार अहमद, कुंवर सूर्य प्रताप सिंह, मुनीब चौहान, स्तरीय प्रकाश श्रीवास्तव (लव)रूबी, पूजा सिंह, गौतम वर्मा आदि सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।