पडताल

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति के कार्यो की किया प्रगति समीक्षा

० परियोजनाओ मे लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

मीरजापुर।

जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन, मिशन के अन्तर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सम्बन्धित पाइप पेयजल योजनाओ को सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने कार्यो की प्रगति समीक्षा किया। तथा सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी सस्थाओ को कार्य में तेजी लाते हुये समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

मीरजापुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनान्तर्गत अहूगी कला, महादेव, तलार, महुवारी, दन्ती गठौरा, धौहवा, मानिकपुर, लेडुकी प्रोजेक्ट एवं भूमि प्रस्ताव एन0सी0सी0, मेघा इंजीनियरिंग, जी0ए0 इन्फ्रा, रामकी बाबा, मल्टी अर्बन जी0वी0पी0आर इन्फ्रा लि0 कार्यदायी एजेंसियो द्वारा विकास कार्य प्रगति पर हैं।

समीक्षा बैठक मे भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, कार्य के पूर्ण होने की अन्तिम तिथि, इनटेकबेल लेबल/साइट पर एप्रोच ब्रिज के निर्माण कार्य, डब्लू0टी0पी0 साइट पर कार्य सी0डब्लू आर रीजरवायर व इसकी बाउन्ड्रीवाल का निर्माण ओ0एच0टी0/ई0एस0आर0 का बाउन्ड्रीवाल, लक्ष्यो के सापेक्ष कितने मीटर पेयजल पाइपलाइन बिछायी गयी, जी डब्लू के तहत लक्षित 140 पेयजल ट्यूबबेल स्थापित किये जाने से सम्बन्धित कार्य आदि विभिन्न बिन्दुवार कार्यो की विश्लेषणात्मक समीक्षा की गयी।

परियोजनाओ के क्रियान्वयन मे लापरवाही बरतने पर सभी कार्यदायी संस्थाओ/ठेकेदारो को नोटिस भेजते हुये उनके द्वारा अब किये गये कार्यो की जॉच एवं पेमेट रोकने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया हैं। जिलाधिकारी ने कार्यो मे धीमी प्रगति पर ठेकोदारो को कड़ी फटकार लगाते हुये उन्हे निर्धारित समय सीमा मे कार्य पूर्ण करने हेतु मजदूरो की संख्या को बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी ने उपस्थित इंजीनियर व ठेकेदार को हर विभाग प्रत्येक महीने का कार्य से सम्बन्धित ब्रेकअप प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) को निर्देश दिया कि सभी कार्यदायी संस्था/ठेकेदारो को अब तक कितनी धनराशि प्राप्त हुयी है और कितने का भुगतान किया गया है तथा शेष धनराशि का रिपोर्ट उपलब्ध करायें एवं सभी ठेकेदारो/कार्यदायी संस्थाओ के कार्यालय एवं परियोजनाओ के साइट पर जाकर कार्यो का वास्तविक अवलोकन करते हुये वीडियो बनाकर शासन को प्रेषित करें। बैठक मे अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप श्री संदीप कठेरिया, एवं अन्य सम्बन्धित अभियन्ता, कार्यदायी संस्था प्रमुख उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!