० पूर्व चेयरमैन द्वारा कराते जा रहे कार्य को नजूल की भूमि बताते हुए कराया बंद
० चेयरमैन ने कहा-द्वेशपूर्ण भावना से ग्रसित होकर निर्माण कार्य को रोका
चुनार।
नगर स्थित सेटलमेंट एरिया मुहल्ले में अपने भूमि पर अहरौरा नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष निर्मला सिंह आनंद के द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य के बावत अधिकारी पालिका कर्मियो के साथ मौके पर पहुंच कर नजूल की भूमि बताते हुए कार्य बंद करादी।
भूस्वामीनी निर्मला सिंह आनन्द ने बताया कि अधिशासी अधिकारी द्वारा दो दिन पहले पूर्व के जारी शासनादेश का हवाला देते हुए दर्जनों पंपआपरेटरो को सेवा मुक्त कर दी है वुद्धवार को लगभग दस वर्षों से सेवा कर रहे आपरेटरो के हित के लिए बोर्ड की बैठक कार्रवाई शुरू होने से पहले अधिशासी अधिकारी से बात करने बैठक हाल में पहुंची थी जो अधिशासी अधिकारी को बुरी लगी।
परिणामस्वरूप मेरे स्वयं के भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को नजूल की भूमि बताते हुए रुकवाने मौके पर आ पहुंची जबकि पालिका अन्तर्गत तमाम लोग वास्तव में नजूल की भूमि पर मकान बनाकर आबाद है।
द्वेशपूर्ण भावना से ग्रसित होकर निर्माण कार्य को अधिशासी अधिकारी द्वारा रुकवाया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि भूमि नजूल की है मामला माननिय न्यायालय में बिचाराधीन है।