मिर्जापुर।
जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव मे गुरुवार की सुबह आठ बजे कर्णावती नदी पर बने रेलिंग विहीन पुल से गिरकर सेवानिवृत्त सिंचाईकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव निवासी अमृतलाल शर्मा 62 स्व रामदास सिंचाई विभाग मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पुश्तैनी यजमानी का काम करते थे। सुबह वे पड़ोसी गांव बघेड़ा खुर्द मे गए हुए थे। कुछ ही देर बाद वे पैदल ही घर वापस लौट रहे थे। बघेड़ा खुर्द गांव के उत्तरी छोर पर रेलिंग विहीन संकरे पुल को पार करने के दौरान वह कमोबेश 20 फीट नीचे पत्थर के बोल्डर पर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिर फटने तथा शरीर क्षत – विक्षत होने से बुजुर्ग की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पांच भाई – बहनों मे छोटा था। उसके पांच लड़के हैं। जिसमे से चार शादीशुदा हैं। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी व परिजनों का रुदन सुनकर लोगों का कलेजा मुंह को आ रहा था। थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ढाई दशक मे अनगिनत लोग हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार
बघेड़ा खुर्द गांव मे कर्णावती नदी पर बने रेलिंग विहीन संकरे पुल से गिरकर बीते ढाई दशक मे अनगिनत लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। एक सप्ताह के भीतर बिहसड़ा बाजार निवासी कमलकांत तिवारी बघेड़ा खुर्द गांव के सुरेश गुप्ता पुल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष 1991- 92 के दौरान जवाहर रोजगार योजना अंतर्गत 120 फीट लंबे छः फीट चौड़े पुल का निर्माण कराया गया था। बमुश्किल ढाई साल बाद ही पुल की रेलिंग टूट गई। तब से लेकर आज तक रेलिंग बनवाने अथवा नए पुल निर्माण का सब्जबाग दिखाकर कइयों ने चुनावी वैतरणी पार कर लिया। किंतु रेलिंग विहीन पुल आज भी आसपास के गांवों के लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। रात के अंधेरे मे पुल पार करने मे मजबूत कलेजे वालों की भी घिग्घी बंध जाती है। पुल निर्माण को लेकर अभी भी निर्वाचित प्रतिनिधि गलतबयानी से परहेज नहीं रख पा रहे हैं।
पहले बहन की मौत, फिर दुर्घटना में मरा भाई
बघेड़ा खुर्द गांव मे कर्णावती नदी पर बने रेलिंग विहीन संकरे पुल से गिरकर मौत का शिकार हुए बुजुर्ग अमृतलाल शर्मा की इकलौती बहन का गुरुवार की भोर मे निधन हो गया। बहन की मृत्यु के कुछ ही देर बाद भाई की दुखद मौत को लेकर परिवार मे मातम छा गया है। बघेड़ा कला गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक अमृतलाल शर्मा अपने शांत स्वभाव व यजमानों के प्रति सेवा भाव के कारण हर किसी को प्रिय थे। उनकी दर्दनाक मौत को लेकर पत्नी मुन्नी देवी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी। वहीं परिजन व गांव वाले मन ही मन ब्यवस्था के शरमाएदारों को यह कहते हुए बद्दुआएं देते रहे कि एक। छोटे पुल की रेलिंग बनवाने मे ही 25 साल गुजर गए। कुछ आक्रोशित युवा यह कहते सुने गए कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
169 ग्राम पंचायत सदस्य के चयन की प्रकिया शुरू, आज से मिलेंगे फार्म
मिर्जापुर।
विकास खण्ड के 6 न्याय पंचायत के 50 ग्राम पंचायतों में खाली 169 ग्राम पंचायत सदस्य के सीट का नामांकन 6 जून को होगा और 12 जून को मतदान होगा और 14 जून को मतगड़ना होगा जिसके लिए नामांकन फार्म भी ब्लाक कार्यालय से मिलने शुरू हो गए है ।बीडीओ श्वेतांक सिंह ने बताया कि ब्लाक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर खाली पदों की सूची व आरक्षण लगा दी गयी है शुक्रवार से नामांकन फार्म भी मिलेगा।