मिर्जापुर।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ.प्र. प्राथमिक संवर्ग के समस्त जनपदों के अध्यक्ष, महामंत्री व सँगठन मंत्री के साथ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री ओमपाल, संचालन महामंत्री भगवती सिंह व मीडिया प्रकोष्ठ बृजेश श्रीवास्तव जी ने किया।
प्रदेश संगठन मंत्री शिव शंकर एवं प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न जनपदों से शिक्षक हित के लिए भावी रणनीति तय करने एवं मुख्यमंत्री जी से मिलकर मांग पत्र देने हेतु विन्दुवार सुझाव मांगे गए। जिस पर मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ ने मांग की प्रदेश कार्यकरिणी शिक्षकों को राजकीय शिक्षक बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित कर जनपदों के सहयोग से एक मजबूत कार्ययोजना तैयार करे।
राजकीय शिक्षक बनने से शिक्षकों की अधिकांश समस्या स्वतः समाप्त हो जायेगी। सोनभद्र संयोजक अशोक त्रिपाठी ने 2004 बैच के शिक्षकों हेतु केंद्र के समान मेमोरेंडम जारी करने, 17140। सहसंयोजक इंदुप्रकाश ने शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण हेतु संगठन की न्याय पंचायत मासिक बैठक कर उनकी समस्या का निदान तथा मीडिया का महत्व व शिक्षको को कोरोना वरियर्स घोषित करने की मांग की।
इसके साथ अन्य जनपदों से प्रमुख रूप से पदोन्नति, स्थानांतरण, पुरानी पेंशन, सामूहिक बीमा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, डीए वृद्धि, मांग उठाई गई। राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री ओमपाल जी ने कहा इन मांगों को तीन तरीके से विभाजित कर लिया जाए। प्रथम वह जो पहले प्रयास में पूर्ण हो जाये। द्वितीय वह जो कुछ समय के प्रयास में पूर्ण हो जाये। तृतीय वह जो लंबे समय तक चलने वाली है लेकिन विभिन्न युक्तियां बनाकर उसे भी शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करना चाहिए।
प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने कहा सभी मांगो के साथ प्रदेश संगठन यथाशीघ्र उच्चाधिकारियों, विभागीय मंत्री जी एवं मुख्यमंत्री से मिलकर मजबूत पैरवी कर उक्त समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
प्रदेश व जनपद के समस्त पदाधिकारियों को संगठन का कार्य, जिम्मेदारी का बोध ओमपाल ने कराया। किस प्रकार इस आपदा को छात्र व शिक्षक के लिए अवसर में बदला जाए सुझाव लिए गए। शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा कार्यक्रम की सुनियोजित व्यवस्था तथा अनुशासन की बात बताई।
ओमपाल जी द्वारा नवनिवाचित मण्डल अध्यक्ष की घोषणा की गई। मीरजापुर मण्डल संयोजक अखिलेश वत्स जी को मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
बैठक में मण्डल मीरजापुर से राम कुमार, जगदीश चन्द्र, देवेंद्र, दीपक, अविनाश, विमलेश, गणेश , डेविड आदि सम्मिलित हुए।