मिर्जापुर।
बुधवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के साथियों द्वारा कोविड-19 में अपने जान की आहुति देने वाले महानुभावों के लिए 2 मिनट का मौन रखा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महामन्त्री रविंद्र जायसवाल ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में इस वैश्विक महामारी ने सभी से कुछ न कुछ छिना है, हमसे बिछड़ कर जाने वाले अब लौट कर नहीं आयेंगे, लेकिन उनके पीछे उनके अपनों को परम पिता परमेश्वर संबल प्रदान करे और समाजिक सद्भाव कायम रखते हुए लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आएं, इस महामारी ने व्यापार जगत को बड़ी चोट दी है, जिससे मध्यम एवं लघु उद्यमियों के लिए जीविका चलाना दुष्कर हो गया है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से उदय गुप्ता, रजनीकांत राय, विकास गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, राजन यादव, हुकुम चंद मौर्य, राजकुमार गुप्ता, उज्जवल जायसवाल, मनोज सेठ, अखिलेश अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल, अजीत गुप्ता, रवि गुप्ता, अनूप गुप्ता, सरफराज अहमद, अभिषेक गुप्ता, सूरज सोनकर आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
उधर निजी चिकित्सको ने वैश्विक महामारी कोरोना में दिवंगत होने वाली मृतक आत्माओ हेतु सीता अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा की, जिसमे डॉ एस एन पाठक, डा ए के सिंह, डा शिव दयाल, डा अरविंद श्रीवास्तव, डा राजेश मौर्य, डा विश्व दीपक एवम् देववर्त तिवारी सम्मलित हुए।