स्वास्थ्य

नामित सभासद श्यामसुंदर केशरी ने पीएचसी चेतगंज को लिया गोद

० बोले- शासन प्रशासन व सरकार से समन्वय बना पूर्ण विकास कराया जाएगा
० आसपास के लोगों का कार्यकर्ताओं ने वैक्सिनेशन भी कराया
मिर्जापुर।
गत दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा नगर पालिका परिषद के सभासदों के साथ किए गए वर्चुअल मीटिंग में दिए गए निर्देशों के अनुरूप तथा संगठन की मंशा के अनुरूप भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मिर्जापुर नगरपालिका के नामित सभासद श्यामसुंदर केसरी ने नगर के चेतगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया। उन्होंने वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया और उपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों से वार्ता कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए जा रहे कोविड-19 वैक्सिन व उपलब्ध स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। सभी को आश्वस्त किया कि उक्त पीएचसी पर स्वास्थ्य लाभ हेतु आने वाले सभी मरीजों को पूर्ण संतुष्टि मिले, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग प्रशासन व सरकार से बेहतर समन्वय बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्ण विकास कराया जाएगा।
कहाकि भाजपा के केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं स्वास्थ्य से संबंधित चलाई जा रही हैं, जिसकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है, उसे  जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने ने कहाकि बीजेपी सरकार में पूर्ववर्ती सरकारों की तरह योजनाएं केवल कागजी नहीं, बल्कि  धरातल पर काम दिखाई पड़ रहा है।
इस अवसर पर भाजपा चेतगंज सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने 45 प्लस के जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाया था, उनको घर घर जाकर वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित कर उनको स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर वैक्सीन लगवाने का काम किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पूर्व सभासद संजय यादव, सेक्टर संयोजक विजय निषाद, भाजपा नगर पश्चिमी के नेता सूरज निषाद, गोपी केसरवानी, सर्वेश सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!