स्वास्थ्य

क़ोरोना टीकाकरण अभियान: दलित बस्ती डगहर में घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीका लगवाने हेतु जनजागरण किया

मिर्जापुर।

क़रोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को विकाश भवन के पीछे दलित बस्ती डगहर में घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीका लगाने हेतु जनजागरण किया गया।

भाजपा नगर महामंत्री नितिन विश्वकर्मा ने कहाकि कोरोना बचाव हेतु टीका को लेकर अफवाहो में न आऐ, मोदी योगी आपकी सरकार कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने के लिए रात दिन कमर कैसे हुए है। कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार के साथ हम सब की ज्यादा जिम्मेदारी है।

जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा विनोद पांडेय जी ने कहा कि नि शुल्क कोरोना टीका को आमजनता अवश्य लगवाऐ अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी बारी आने पर, 18 से 45 वर्ष के ऊपर समस्त नागरिकों को कोरोना तभी हारेंगा जब तक दो गज की दूरी मास्क जरूरी का कड़ाई से पालन करेगे।

जन जागरण अभियान में मुख्य रूप से मोनू कुमार, बबलू वर्मा, शम्भु नाथ, अजय उर्फ चुनमुन,रोहित भारतीय, मुकुद कुमार, धीरज भारतीय आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!