खास खबर

विधायक रत्नाकर की शिकायत पर रेलवे ओवरब्रिज नटवा मे भरे पानी से लगे जाम का डीएम ने किया निरीक्षण

0 आवागमन कराया चालू,  ईओ को पुलके नीचे से पानी निकालने का दिया निर्देश

0 जल निगम के अधिकारियो को निर्देशित किया शास्त्री ब्रिज से इमामबाड़ा मार्ग के कार्य मे लाये तेजी

मीरजापुर।

मीरजापुर से जौनपुर मार्ग नटवा तिराहे से आगे रेलेवे ओवरब्रिज के नीचे बारिश के कारण पानी भर जाने से आवागमन बाधित होने तथा लम्बी जाम लग जाने की शिकायत विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के द्वारा जिलाधिकारी से की गयी।

जिस पर जिलाधिकारी तत्काल अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जल निगम तथा ई0ओ0 नगर पालिका के साथ मौके पर पहुॅचकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा पुल के नीचे भरे पानी को नगर पालिका के कर्मचारियो के द्वारा कुछ हटवाकर आवागमन चालू कराया तथा ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि तत्काल मे पम्प लगाकर पुल के नीचे लगे पानी को हटवाया जायें। उन्होने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि ओवरब्रिज से बसही की तरफ जाने वाले जाम नाले को तत्काल जे0सी0बी0 अथवा सफाई कर्मियो जो भी उपयुक्त हो लगाकर प्राथमिकता के आधार पर साफ कराया जाये ताकि पुल के नीचे पानी भरने के कारण जाम से निजात मिल सकें।

विधायक नगर के द्वारा यह भी अवगत कराये जाने पर कि शास्त्री ब्रिज से नगर की तरफ जाने वाले इमामबाड़ा तक रोड को जल निगम के द्वारा खोदाई की गयी है जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जल निगम व अन्य अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया तथा दिन के साथ ही साथ रात्रि मे भी शिफ्टवार कर्मियो की ड्यूटी लगाकर नमामि गंगे/अमृत योजना के कार्य के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य मे तेजी लाने का निर्देश देते हुये कहा कि अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर कार्य को पूर्ण करते हुये आवागमन को बहाल किया जायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!