खेत-खलियान और किसान

कम उत्पादन लागत से अधिक उत्पाद लेने के लिये आधुनिक खेती पर करे कार्य औद्यानिक कृषको को बाजारो से जोड़ना आवश्यक: कमिश्नर

0 फसल की उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही जमीन की गुणवत्ता पर दे ध्यान -जिलाधिकारी

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज आयुक्त सभागार मे जनपद के प्रगतिशील औद्यानिक कृषको से उत्पादन, विपणन एवं प्रसंस्करण पर आयोजित गोष्ठी मे जनपद के प्रगतिशील औद्यानिक कृषको से वार्ता की तथा कृषको के द्वारा लाये गये अपने उत्पाद को भी देखा। परिचर्चा मे मण्डलायुक्त ने कृषको सम्मानित कर सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिक उत्पादन लेने के लिये नये टेक्नॉलाजी के माध्यम से खेती की जाये तभी कृषक बन्धु कम लागत मे अधिक उत्पादन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने कहा कि खेती किसानी मे सबसे बड़ी समस्या सिचाई के लिये कृषको द्वारा बतायी गयी जिस पर उन्होने कहा कि ड्रिप सिचाई का प्रयोग करने से जहॉ कम पानी लगेगा वही फसल उत्पादन मे भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि प्रशासनिक तौर पर औद्यानिक कृषको को यथा केला, ड्रैगन फू्रड, करौंदा, जरबेरा, सतावर, टमाटर, आंवला सहित अनके उत्पादो के लिये कृषको को बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियो से जोड़कर बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिये जल्द ही मण्डल स्तर पर एक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसमे विभिन्न विश्वविद्यालयो के कृषि वैज्ञानिको के साथ ही इंडस्ट्रीज के लोगो को भी आमंत्रित कर किसानो से जोड़ा जायेगा। उन्होने कहा कि महिला समूहो के जरिये भी जेम, चिप्स, पापड़ आदि बनाकर बाजारो मे बेचा जा सकता हैं। उन्होने कहा कि कृषि के उत्पादन के लागत को कम करने तथा अधिक उत्पाद प्राप्त करने के लिये वैज्ञानिक विधि से खेती करना होगा तथा अपने उत्पाद को बेचने के लिये बाजारो से जुड़ना सबसे आवश्यक हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की समस्या से निजात पाने के लिये कम पानी से खेती करें इसके लिये बूंद से बूंद पानी से सिचाई के लिये ड्रिप सिचाई को लागू करना होगा। उन्होने कहा कि अधिक उत्पादन लेने के साथ ही साथ जमीन की गुणवत्ता को बनाये रखने की दिशा मे भी ध्यान देना आवश्यक है इसके लिये गोबर की खाद, जैविक उर्रवरक का आदि का प्रयोग करना होगा। उन्होने यह भी कहा कि किसी फसल को बोने के पूर्व मृदा परीक्षण कराना आवश्यक हैं। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डो से आये औद्यानिक कृषको के द्वारा अपने उत्पादित फसलो को दिखाया गया तथा आने वाली समस्याओ से भी अवगत कराया गया जिसका मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!