खेत-खलियान और किसान

किसान हितों से जुड़ी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर किसान पंचायत

चुनार।
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर किसान हितों से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसान पंचायत किया। तत्पश्चात तहसीलदार अरुण कुमार गिरि को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खरीफ खेती का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन नहरों की हालत अभी भी खस्ताहाल है, इसे अबिलंब दुरूस्त किया जाय।
       कोआपरेटिव पर डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं की भी उपलब्धता बरकरार रखने की बात कही। क्षेत्र में ट्यूबवेल बंद हाल में पडे हुए हैं व नालियाँ क्षतिग्रस्त हो गयी है तत्काल बनवाये जाने की आवश्यकता है। जरगों जलाशय से पेयजल योजना के तहत जब तक वैकल्पिक पानी की व्यवस्था न हो जाय तब तक पेयजल की सप्लाई नही करायी जाय।
     इस दौरान अमरनाथ मौर्य, सुरेश पटेल, शिव शंकर पटेल, दीनानाथ सिंह पटेल, विजय सिंह, दिलीप कुमार, अखिलेश सिंह, बीरेन्द्र , रविन्द्रआदि प्रमुख मौजूद रहे। संचालन फणिन्द्र श्रीवास्तव ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!