स्वास्थ्य

भाजपा की वर्चुअल बैठक में कोविड वैक्सिनेशन पर दिया गया जोर

सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत पीएचसी सीएचसी गोद लें
मिर्जापुर।

                                बुधवार को भाजपा  जिला इकाई की वर्चुअल मीटिंग जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक का प्रमुख बिन्दु भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा सेवा ही संगठन अभियान-2 के तहत वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान, पोस्ट कोविड सेंटर की स्थापना, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना तथा जनपद के प्रमुख प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गोंद लेना रहा।

बैठक में जिला वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ने कहा कि सभी मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने मण्डल में वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान शोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया, जन संपर्क आदि सभी माध्यमों से चलायें तथा टीकाकरण हेतु लोगों का कैम्प लगाकर रजिस्ट्रेशन करें।

इस कार्य में सभी मोर्चों व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करें तथा सूची बद्ध लोगों को वैक्सीनेशन सेन्टर पर लेजाकर या अपने यहाँ कैम्प लगावाकर लोगों का टीकाकरण करायें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे सहसंयोजक जिला मंत्री हेमन्त त्रिपाठी ने विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया ताकि जनता के बीच में सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा सके। पोस्ट कोविड सेन्टर पर जिला महामंत्री संतोष गोयल ने प्रकाश डाला तथा पीएचसी अथवा सीएचसी को गोद लेने के बारे में प्रभारी व जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को बताया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष व सहसंयोजक निर्मला राय, जगदीश सिंह पटेल, दिनेश वर्मा, मनीष गुप्ता, नितिन विश्वकर्मा, आई0टी0 संयोजक अमित सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमशीला सिंह, युवा मोर्चा के उत्कर्ष पाण्डेय, रोहित त्रिपाठी, सिद्धार्थ मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!