खेत-खलियान और किसान

कृषि विभाग द्वारा 384840 पौधों का रोपण किया जाएगा: उप कृषि निदेशक

मिर्जापुर।गुरुवार को सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग का आयोजन एन0आई0सी0 में किया गया।  कृषि मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु वृक्षारोपण बहुत ही अहम है। पौधरोपण एक पवित्र कार्य है और सभी से अनुरोध है किया कि इस पुनीत कार्य में पूर्ण मनोयोग से लग जायें तथा सभी जनपदीय अधिकारियों का निर्देशित किया गया कि आबंटित लक्ष्यों की गुणवत्तापूर्वक पूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
अपर मुख्य सचिव (कृषि)  देवेश चतुर्वेदी ने वृक्षारोपण की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा प्रत्येक जनपद से वृक्षारोपण की कार्य योजना के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

उप कृषि निदेशक, मीरजापुर अशोक उपाध्याय ने बताया कि जनपद मीरजापुर में कृषि विभाग द्वारा कुल 384840 पौधों का पौधरोपण किया जाना है जिसमें आवंला, सागौन, अमरूद, जामुन, बेर, शीशम, आम इत्यादि प्रकार के वृक्ष लगाये जायेगें। यह वृक्ष कृषि विभाग द्वारा किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। वृक्षारोपण कार्य हेतु जनपद के कुल 414 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। साथ ही पौधरोपण कराते समय उसकी फोटोग्राफी एंव जियो टैगिंग भी करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र पिपराडाड़ पर भी कुल 150 पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा जिसमें शीशम एवं नीम की प्रजाति के पौधे सम्मिलित रहेंगे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!