मिर्जापुर।
शुक्रवार को आयुष हास्पिटल देहात कोतवाली के सामने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह द्वारा “सेवा ही संगठन-2” के अन्तर्गत पोस्ट कोविड कन्ट्रोल सेन्टर का उद्घाटन किया गया।
जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पोस्ट कोविड कन्ट्रोल सेन्टर का उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण के पश्चात् होने वाले रोग जैसे- ब्लैक फंगस, ह्वाइट फंगस, एलो फंगस, कमजोरी, बदन दर्द एवं हाई डायबिटीज आदि रोगों के रोकथाम के बारे में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सलाह दिया जायेगा।
पोस्ट कोविड कन्ट्रोल सेन्टर में 5 अनुभवी डॉक्टर डॉ0 सी.एल. बिन्द, डॉ0 वेद प्रकाश गुप्ता, डॉ0 राजेश मौर्य, डॉ0 दिलीप द्विवेदी व डॉ0 रवि दूबे की टीम काम कर रही है। कन्ट्रोल सेन्टर सम्पर्क सूत्रः- 7080723386 पर सम्पर्क करें।
इस अवसर पर पोस्ट कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के जिला संयोजक संतोष गोयल जिला महामंत्री भाजपा, सहसंयोजक डॉ0 सी0एल0 बिन्द जिला मंत्री भाजपा, प्रणेश प्रताप, डॉ0 राज राठौर, जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव व हेमन्त त्रिपाठी, महेश गुप्ता, श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सहमीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप ने दिया।