0 कृषको को धान का लाभकारी मूल्य दिलाने हेतु खाद्य एवं रसद विभाग ने जिलाधिकारी को दिया प्रशस्ती-पत्र
मीरजापुर।
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव बीना कुमारी एवं आयुक्त मनीष चौहान द्वारा मूल्य सर्मथन योजना के अन्तर्गत कृषको को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त कराने में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रवीण कुमार लक्षकार जिलाधिकारी मीरजापुर को धान खरीद हेतु प्रशस्ती-पत्र देते हुये उनके सराहनीय योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की हैं।
जनपद मीरजापुर मे प्रवीण कुमार लक्षकार के कुशल नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से धान खरीद से 41449 कृषको को मूल्य समर्थन योजना का लाभ प्राप्त हुआ जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सृदृढ़ हुयी एवं साथ ही साथ शासन एवं प्रशासन की छवि उज्जवल हुयी हैं। जनपद के कार्यकारी लक्ष्य 210000 मी0 टन के सापेक्ष 211075 मी0 टन धान क्रय किया गया है जो कार्यकारी लक्ष्य का 100.51 प्रतिशत है मूल्य समर्थन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानो को लाभ दिलानें के दृष्टिगत प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा किये गये प्रयासो से मूल्य समर्थन योजना पाने वाले किसानो को संख्या 29655 से बढ़कर 41449 हुयी जो विगत वर्ष की तुलना मे बहुत अधिक हैं।
प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा उक्त के साथ-साथ प्रभावी तकनीक का सफल उपयोग किया गया जिससे धान की खरीद पारदर्शी रूप से सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी को यह प्रशस्ती-पत्र उनके धान खरीद हेतु निष्पक्षता एवं पारदर्शिता प्रतिफल हैं। जिलाधिकारी ने अपनी यह उपलब्धि अधिकारियो एवं किसानो को समर्पित किया हैं। जिलाधिकारी की उपलब्धि पर अधिकारियो एवं कृषको ने उनको बधाई दिया हैं। जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की है धान की तरह गेहूॅ खरीद मे भी मीरजापुर एक नया प्रतिमान स्थापित करेगा।