० आवागमन में मुसीबत बनकर सामने खड़ी अंडर ग्राउंड पुलिया।
सक्तेशगढ़।
चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ चोपन चुनार रेलवे पर नुनौटी गांव के पास बना अंडर ग्राउंड पुलिया क्षेत्रीय लोगो के सामने मुसीबत पहाड़ बनकर खड़ा है की कब किस पर इसके चलते मौत बनकर टूट पड़ेगा। जिससे लोगो को काफी भय बना हुआ है।
बताते चलें कि 18 तारीख को एक ट्रक पुलिया में खराब हो गई है। आए दिन आए दिन कभी मैजिक कभी बोलेरो कभी टेंपो अंडर ग्राउंड पुलिया में फंसी रहती है जिससे आवागमन बाधित होता है। बार बार घटना होने से ग्रामीण दहसत में है कि किसी का अचानक तबीयत खराब हो गई तो एम्बुलेंस भी नही आ सकती है।
राहगीर बाइक एवम पैदल रेलवे ट्रैक पार करने लगे उसी समय मालगाड़ी आ ही गई तथा दोनो तरफ पार करने के लिए खड़े बाइक सवार।
सबसे मजे की बात तो यह है कि इसी रास्ते जनप्रतिनिधि हूटर बजाते हुए लग्जरी कार से चले जाते हैं, लेकिन जरा सा अपने जनमानस के ऊपर जरा सा फक्र नही है।
जब बड़े अधिकारियों की आने की सूचना मिलते ही पानी निकाल दिया जाता है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल अंडर ग्राउंड पुलिया में से पानी निकलने की मांग की है। और भविष्य को लेकर ओवर ब्रिज पुल बनाने के लिए लोगों ने अपनी मांग रखी है।