आरोप-प्रत्यारोप

वृद्ध महिला ने बैंककर्मी पर 50 हजार निकालने का लगाया आरोप, थाने में दी तहरीर

विन्ध्याचल।

क्षेत्र के रामगया घाट निवासी धराजी देवी (70 वर्ष) ने आरोप लगाया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विन्ध्याचल शाखा में 17 मार्च को पचास हजार का बाउचर और पासबुक भरकर काउंटर पे मौजूद कर्मचारी को दिया थोड़ी देर बाद कैशियर ने पासबुक बाहर कर दिया और बोला कि आज कैश नही है। वृद्ध महिला अपना पासबुक लेकर चली गयी फिर दूसरे दिन 18 मार्च को बैंक में आई और 1 लाख का बाउचर भर के पैसे निकाला और घर चली गयी, इसी बीच वृद्ध महिला के पुत्र का देहांत हो गया, जिसके कारण पूरा परिवार शोकाकुल था।

बताया गया है कि बीते 16 जून को वृद्ध महिला बैंक में आई और पासबुक पर एंट्री करवाया तो पता चला कि 50 हजार रुपया भी खाते से निकला है, जबकि महिला ने इस रुपये को लिया ही नही। वृद्ध महिला को जानकारी होते ही बैंक मैनेजर को सूचना दी, जिस पर बैंक मैनेजर गंभीरता न लेते हुए यह कह कर टाल दिया कि दो दिन बाद आओ।

जिसके बाद महिला 18 जून को बैंक पहुँची और फिर से बैंक मैनेजर से गुहार लगाई जिस पर मैनेजर का कहना है कि महिला ने पैसा लिया था जिसका बाउचर बैंक के पास है । गरीब महिला ने इसकी लिखित शिकायत थाना विन्ध्याचल को दिया । बैंक में कस्बा इंचार्ज इंद्रमणि मिश्रा पहुच कर जांच पड़ताल में लगे है ।

बैंक मैनेजर ने क्यो की लापरवाही ?

एक बड़े बैंक के मैनेजर के पास वृद्ध महिला अपने खाते से 50 हजार निकलने की शिकायत ले कर जाती है और मैनेजर द्वारा दो दिन बाद बुलाया जाता है जब कि मैनेजर को इस बात की अच्छे से जानकारी होती है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग की अवधि 3 महीने की ही होती है अगर 16 जून को ही सीसीटीवी से जांच किया गया होता तो मामला साफ हो जाता । लेकिन 18 जून को फुटेज डिलीट हो चुका है ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!