मिर्जापुर।
कोन विकास खण्ड के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो के ग्राम पंचायतो का डेढ़ माह बाद भी खाता न खुलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के 44 ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो के खाता संचालन शुरु न होने से हैण्डपंप मरम्मत नही हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।बरसात होने से नाली, खडन्जा व अन्य कार्य भी न होने से गॉवो मे गन्दगी व जलजमाव से मच्छरो के काटने से संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रहा है।राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव चन्दू, ब्लाक अध्यक्ष सुमन यादव, कमली देवी, अरुण यादव, जंगबहादुर यादव, अनिल सोनकर, महावीर सरोज, संजू देवी, शम्भूनाथ यादव, जटाशंकर यादव, दस्सु यादव, हरिशंकर सरोज, शशिमिलन, अशोक यादव, राजेश यादव, दिनेश अग्रहरि आदि लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द खाता खोलवाने की मॉग की है जिससे गॉवो मे विकास कार्य कराया जा सके।