मीरजापुर।
सदस्या डॉ0 नीता साहू जी की अध्यक्षता में बाण सागर गेस्ट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विन्ध्याचल मण्डल के तीनो जनपदो से सम्बन्धित अधिकारीगणों ने प्रतिभाग किया गया। बैठक में सदस्या द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत चिन्हित बच्चो के सापेक्ष भरे गये आवेदन पत्रो की संख्या तथा जनपद स्तर पर स्वीकृत आवेदन पत्रो के संबंध में समीक्षा की गई। इसके साथ ही बाल संरक्षण से जुड़ी सभी प्रकार की योजनाओ की प्रगति सभी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा सदस्या को बताया गया कि जनपद मीरजापुर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत कुल 40 ऐसे बच्चो को चिन्हित किया गया, जिसके माता-पिता दोनो या माता या पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है। जिसमें से 15 बच्चो के अभिभावक की आर्थिक आय निर्धारित सीमा से अधिक होने, बच्चो की उम्र 18 वर्ष से अधिक होन व अन्य निर्धारित पात्रता की शर्तो के आधार पर अपात्र पाये गये तथा 7 आवेदन पत्र जिला टास्क फोर्स द्वारा स्वीकृत हो गया है शेष 18 बच्चो के आवेदन पत्रो को सत्यापन हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को प्रेषित किया गया। सदस्या द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के भवन निर्माण की स्थिति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर शक्ति त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी, मीरजापुर द्वारा बताया गया कि जनपद मीरजापुर में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के भवन का निर्माण परसिया, विन्ध्याचल, मीरजापुर में हो रहा है। शासन स्तर पर से बजट प्राप्त न होने की वजह से निर्माण कार्य रूका हुआ है। मांगपत्र प्रेषित किया गया है परन्तु धनावंटन प्राप्त नही हुआ है, जिसपर सदस्या ने पुनः भवन निर्माण हेतु मांग पत्र शासन को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के तृतीय स्टेज को फेज करने तथा उससे बचाव व इलाज हेतु जनपद मीरजापुर में 4 स्वास्थ्य केन्द्र स्थल यथा 1. ट्रामा सेन्टर मीरजापुर, 2. लालगंज, 3. चुनार. 4. मडि़हान को चिन्हित करते हुए तैयारी पूर्ण कर ली गईं है। बच्चो के शिक्षा के संबंध में पूछे जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 जुलाई से ऑनलाइन कक्षायें शुरू होनी है। जनपद में कुल 2 लाख 77 हजार बच्चे बेसिक शिक्षा हेतु रजिस्टर्ड है। कस्तुरबा गांधी विद्यालय भी बन्द है, किताबे आने के बाद 5-5 बच्चो को बुलाकर विद्यालय में दी जायेगी, यूनिफार्स वितरण के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यूनिफार्म क्रय हेतु अभिभावक के खाते मे धनराशि भेजा जायेगा। बैठक में मण्डल के तीनो जनपदो से जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर, जिला समन्चयक चाइल्ड लाइन आदि उपस्थित रहें।