0 संचारी रोग, दिमागी बुखार एवं दस्तक अभियान के क्रियान्वयन हेतु तय किया विभागो की जिम्मेदारी
मीरजापुर।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा समीक्षा बैठक किया गया। मीराजपुर के एन0आई0सी0 कक्ष मे मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, संयुक्त निदेशक चिकित्सा डॉ गुरू प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता, अपर मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ आर0एस0 राम, यूनिसेफ के अखिलेश शर्मा उपस्थित रहें। यह बैठक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागो के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण करने पर आयोजित था। यह संचारी रोग वेक्टर बार्न डिसीज (वीबीडी) के अन्तर्गत आता है जिसमे वायरस से चिकिनगुनिया, डेगू बुखार एवं वैक्टिरिया से टीबी, टायफाइड, र्स्क्ब, मलेरिया, फाइलेरिया, काला ज्वर आदि रोग आते है। इन सभी रोगो के प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रचार प्रसार तथा जागरूकता हेतु संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक) एवं दस्तक अभियान (12 जुलाई 2021 से 25 जुलाई 2021 तक) संचालित की जायेगी। दस्तक अभियान मे आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के सम्भावित रोगियो के विषय मे भी जानकारी प्राप्त करेंगे तथा क्षय रोग के लक्षणो वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फार्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि साफ-सफाई कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धतता पर विशेष जोर देते हुये सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की व्यापक योजना बनाये जिससे जन सामान्य तक सभी जानकारियो की सुलभ उपलब्धतता निश्चित की जा सकें।
संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये इस विषय पर एक सर्म्पूण सोच के साथ सम्बन्धित विभागो के मध्य उचित समन्वय के साथ कार्ययोजना जारी की गयी हैं। जिसमे चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग आदि सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी तय करते हुये सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया गया हैं। मण्डलायुक्त ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन के लिये सभी विभागो से समन्वय कर कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागो की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गयी है अभियान की सफलता हेतु जुलाई माह मे प्रतिदिन प्रगति कार्य की समीक्षा करते हुये कार्य किया जायेगा।