मिर्जापुर।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गूडवीव इंडिया के बाल मित्र परियोजना कार्यक्रम के सहप्रबंधक जयप्रकाश के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम ने मझवां ब्लाक के करसड़ा, सेमरी, रामापुर और गोबार्धनपुर के 1043 बच्चों को वर्चुअल माध्यम से योग करने के फायदे बताया और बच्चों के साथ मिलकर योग भी किया।
समग्र शरीर विकास लिए सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम आदि कई आसन बताए। साथ ही लोगों को भी नियमित योग करने का संदेश भी दिया। योग हमें फिट रखने और इम्यूनिटी बढ़ाकर सभी बीमारियों से लडने में सहायक है। अतः हमें नियमित योग करना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य किसी भी मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है।
बता दें कि गुडवीव टीम अप्रैल 2020 से ही बच्चों को डिजिटल माध्यम से सहयोग करती चली आ रही है और इस समय वर्चुअल समर कैंप चल रहा है जिसमें बच्चों को उनकी समझ के अनुसार कबाड़ से जुगाड, पेपर क्राफ्ट, पेंटिंग बनाना आदि चीजें सिखाई जा रही है। ये सारे गतिविधी क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ भोलानाथ मौर्य सहित अनीता मौर्या, इंदु देवी, नंदनी, बिंदु, संगीता, पंचदेव, प्रमिला पटेल ,सरिता मौर्या, रेनू की देखरेख में चल रहा है।